बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : गत दो वर्ष पूर्व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक डाका कांड में फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत पासवान को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा के हनुमाननगर थाना के बहुरुलिया गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बेनीपट्टी एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड संख्या 72/12 में बहुरुलिया गांव के बंसत पासवान का पुत्र रंजीत पासवान लगभग दो वर्षो से फरार चल रहा था। बेनीपट्टी पुलिस लगातार दरभंगा पुलिस से संपर्क बनाये हुए थे।बुद्धवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद अनि साजिद आलम के सहयोग से उक्त आरोपी को धर-दबोचा गया।जानकारी दें कि वर्ष 2012 में सरोज ठाकुर के गैंग ने बेनीपट्टी थाना के शिवनगर स्थित पीएनबी के शाखा पर हमला कर बैंक के लाॅकर से लगभग 49 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था।ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गैंग के चार लोंगो को रुपये सहित बर्री चैर में धर-दबोचा था।