बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: शब-ए-बारात के मौके पर गंगूली पंचायत के अंधरी गांव में आयोजित मिलाद कार्यक्रम में भोज खाने से टोले के 72 बच्चें बिमार हो गये है।जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।बच्चों की स्थिति फिलहाल बेहतर बतायी जा रही है।विषाक्त भोज खाने से गंगूली अंधरी के मो.सलाम , निखत खातुन ,मो. तनवीर ,मो. सब्बा ,मो. नजीर , मो. नियाज ,मो. इम्तियाज ,मो. जुबैर सहित 72 बच्चें बिमार हो गये हैं।घटना की जानकारी होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार,सीओ ललित कुमार सिंह व एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने पीएचसी पहुंच कर बच्चों की स्थिति के संबध में पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह से पूछताछ कर बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को गंगूली में मिलाद का कार्यक्रम हुआ था।जहां बच्चों ने कुछ खाया था।मिलाद के खत्म होते ही सभी बच्चें अचानक उल्टी व दस्त करने लगे।जिसकी जानकारी होते ही प्रशासन के द्वारा सभी बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया।बीडीओ के अनुसार सभी बच्चें अब खतरे से बाहर है।इधर मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक डा.आलोक के अनुसार बच्चों ने काफी मात्रा में मांस खाया था।जो गर्मी के कारण खराब व विषाक्त हो गया होगा।जिससे बच्चों की स्थिति खराब हो गयी।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम को भेज दिया गया है।बच्चों का सही ढंग से इलाज किया जा रहा है।इधर अचानक 72 बच्चों के आ जाने से पीएचसी में अफरा-तफरी मच गयी।बेड के अभाव में बच्चों को पीचे लिटाकर इलाज किया जा रहा है।जिससे कुछ परिजनों में आका्रेश भी देखा गया।इधर मानवता का परिजय देते हुए हडताल पर रहे संविदाकर्मियों ने मरीजों का इलाज में जमकर योगदान दिये।स्वास्थ्य प्रबंधक रेजाउर रहमान ने बताया कि हडताल तो चलता ही रहेगा,मगर कर्मियों का जो मूल कार्य है।ऐसी परिस्थतियों में सबका दायित्व है कि सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें।