बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी अंचल के बनकट्टा पंचायत के दामोदरपुर गांव में शनिवार की सुबह गांव के ही दिघ्घी तालाब में नहाने के क्रम में दो बच्चें डूब गये।ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में दोंनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया,परन्तु भर्ती के कुछ ही देर बाद दोंनो बच्चों की मौत हो गयी।घटना के संबध में मुखिया किरण देवी ने बताया कि दामोदरपुर के मल्लीक टोले के बैधनाथ मल्लीक का पुत्र मुकेश मल्लीक(13) व शंकर मल्लीक का पुत्र मनोज मल्लीक(10) सुबह नहाने के लिए तालाब में उतरा।काफी गहरे में उतर जाने के कारण दोंनो डूब गये।ग्रामीण व परिजनों को जब तक मालूम हुआ,तब तक काफी देर हो चुका था।बेहोशी की स्थिति में पीएचसी में भर्ती कराया।जहां दोंनो की मौत हो गयी।पीएचसी प्रभारी डा.आरके सिंह ने बताया कि दोंनो बच्चों की मौत पीएचसी आने से पूर्व ही हो गयी थी।