बेनीपट्टी (मधुबनी) सौरभ झा : साफ़-सफाई को लेकर चलाये गए पीएम नरेंद्र मोदी की खास "स्वच्छता अभियान" की हवा निकलती नजर आ रही है, बेनीपट्टी के थाना परिसर में एक ओर जहां पुलिस के द्वारा जब्त वाहनों को बेतरतीब ढंगों से रखा गया है तो दूसरी ओर थाना के मुख्य गेट एवम् हनुमान मंदिर के बगल में कचरों का अंबार लगा हुआ है.कचरा पर गन्दा पानी फेकें जाने के कारण कचरा सड़ कर दुर्गंध दे रही फलस्वरूप जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जानकारी दे की कुछ माह पूर्व बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी राजेश मीणा एवम् एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर के विशेष पहल पर पूरे बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराकर कचरा घर की पहचान बना चुके शहीद भवन को साफ़-सुथरा कराया था. इस दौरान कई जगहों से कचरा को हटाया गया था.परंतु कुछ ही दिनों के बाद पुनः सभी जगहों पर अतिक्रमण एवम् कचरा लगने लगा.स्थानीय लोगो की माने तो जब तक प्रशासन पूरे जगहों को खाली कराकर अतिक्रमणकारियों एवम् कचरा फेकने वालो पर कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक सुधार नहीं हो सकता है.