बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी-सीतामढी एसएच 52 पथ के मेघवन चैक पर शनिवार की दोपहर टैंपू पलटने से एक दर्जन भर लोग बूरी तरह जख्मी हो गये।घायलों में मो.कैजूल ,मो. मुजाहील, मो.तहबीला व गुलेसा प्रवीण को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है,वहीं मो.नौशाद व मो. गुडडू दरभंगा रेफर कर दिया गया है।जबकि बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मो. रौशन ,मो.नबाज ,मो. रेजाउल, गुलेसा खातुन व हीना खातुन का इलाज चल रहा है।जख्मीयों में अधिकतर लोग सीतामढी के सोनवर्षा के रहने वालें है।इस बावत सोनवर्षा के लर्गा मुजौलिया गांव के मो.आफताब आलम ने टैंपू चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर टैंपू को पलटाने का आरोप लगाते हुए बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।इधर घटना की जानकारी होते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर टैंपू चालक हरपुर बथनाहा के गोपाल पासवान को गिरफ्तार कर टैंपू को जब्त कर लिया है।एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।