पटना (बिहार) बिकाश झा : मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। मैट्रिक में जमुई का कुणाल जिज्ञासु मैट्रिक टॉपर बना। कुणाल जमुई के सिमुतल्ला आवसीय स्कूल के छात्र हैं। टॉप 31 में 30 छात्र इस स्कूल के ही हैं। 20 रैंक पर सोनालीजा है, सोनालीजा पवन कुमार झा एसएस स्कूल समता(बैशाली) की है। यहां हम बताते चलें कि 20 वें रैंक पर भी सिमुतल्ला आवसीय स्कूल का साकेत भी है। 21 से 31 रैंक पर सिमुतल्ला आवसीय स्कूल का ही कब्जा रहा। टॉप 10 में जमुई और बैशाली को छोड़कर कर पटना समेत किसी और जिला को कोई स्थान नहीं मिला। पटना का रिजल्ट इस दफा निराशाजनक रहा। इस साल मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 14,26,902 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 766287 छात्र और 659222 छात्राएं थीं. इस परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 1,217 केंद्र बनाए गए थे. प्रदेश में सबसे ज्यादा नवादा जिला के छात्रों ने बाजी मारी है।

छात्रअंकस्कूल
कुणाल जिज्ञासु487सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
नीरज रंजन487सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
अभिनव कुमार485सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
मुकुल रंजन485सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
सोनू कुमार484सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
विवेक वैभव484सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
मो. अकीब जावेद483सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
प्रतिभा कुमारी483सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
मो.असफाक खालिद483सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
खुशबू कुमारी482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
अभिनव आदर्श482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
पल्लवी गुडन482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
प्रीति कुमारी482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
सूरज कुमार482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
शिवम राज482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
गौरव बघेल482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
मुस्कान कुमारी482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
अमन कुमार482सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
शुभम राज481सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
सोनालिजा480पवन कुमार झा एसएस (10+2) स्कूल समता कोलोन
साकेत कुमार480सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
विकास कुमार479सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
कमलेश कुमार479सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रोहित कुमार479सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
कुमार आर्यभट्‌ट478सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
अमन कुमार राय478सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
अनुराग अंकित478सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
विवेक कुमार478सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
कशिश478सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
अभिषेक कुमार477सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

जमुई 94 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। दूसरे स्थान पर शेखपुरा  93 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। तीसरे स्थान पर अरवल  92.57 छात्र सफल हु,सबसे खराब रिजल्ट मुजफ्फरपुर का रहा है।


कुणाल ने 500 में 487 नंबर लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। नीरज रंजन दूसरे स्थान, अभिनव तीसरे स्थान पर रहा। 21.45 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से , 40.01 प्रतिशत सेकेंड डिविजन, और 13.68 प्रतिशत थर्ड डिविजन से पास हुए । 208 छात्रों का रिजल्ट पेंडिग है। 100 में 75.17 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post