बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी की राखी - मास्क’ कैंपन में आम लोगों की शानदार भागीदारी दिख रही है। लोग इस बार का रक्षा बंधन. कोरोना से सुरक्षा का बंधन के संकल्प के साथ मना रहे हैं। रक्षा बंधन पर हरलाखी की राखी- ’मास्क’ कैंपेन की शुरुआत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पाण्डेय ने की है और इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि इस बार रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र के रूप में राखी के साथ मुंह पर मास्क पहनाएं। साथ ही भाई भी अपनी बहन की रक्षा के संकल्प और प्रण के साथ मास्क पहनाकर राखी का त्यौहार मनाएं। इस कार्यक्रम के तहत हरलाखी प्रखंड के बौड़हर, सोनई के आलावा मधवापुर प्रखंड के रैमा, साहरघाट, मधवापुर, बासुकी, बिहारी आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर मास्क का वितरण किया गया। अमरीश रंजन पांडेय की इस मुहिम की हरलाखी के लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि पहली बार उनके इलाके में एक युवा नेता नए विजन के साथ आया है। लोग अगर साथ दें तो हरलाखी विधानसभा का पिछड़ापन दूर होगा और हरलाखी में विकास की शुरुआत होगी। इससे पहले शनिवार को हरलाखी विधानसभा के बिशौल, मांगपट्टी, बाजार चौक उमगांव, बैंक चौक उमगांव, पिपरौन, गिरिजा स्थान सहित कई जगहों पर ’हरलाखी की राखी - मास्क’ कैंपेन को लॉन्च किया किया गया था और बड़े पैमाने पर लोगों में मास्क बांटे गए थे। अमरीश रंजन पांडेय जी ने कहा, “राखी पर इस बार भाइयों के हाथ के साथ चेहरे पर भी कोरोना से बचाव के लिए रक्षा सूत्र के रूप में मास्क हो. भाई भी अपनी बहन की सुरक्षा के वादे के साथ बहन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क गिफ्ट करे। हरलाखी की राखी - मास्क’ कैंपेन का मकसद कोरोना से बचने को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना है।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय की इस मुहिम में विकास ठाकुर, रौशन शर्मा, रमेश पासवान, जय भूषण, सुमित झा, श्रवण साह, आदित्य, नीरज, हिमांशु, कुंदन सहित कई लोग शामिल हुए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post