बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में नोवल कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। बिहार सरकार के लागू लॉकडाउन के बाद भी कोरोना विस्फोटक रूप ले रहा है। बावजूद, लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है। सोमवार को बेनीपट्टी के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में संदिगध मरीजों की जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिर सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें बेनीपट्टी के दो मरीज, बेतौना, एराजी जगत, बेहटा, एकतारा व बिजलपुरा से एक-एक पॉजिटिव मिले है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी में जांच का दायरा बढ़ाने के बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है।