बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के शिवनगर से रजवा-धनुषी जाने वाली सड़क के मध्य बिना डायबर्सन के ही पुल निर्माण के लिए सड़क को काट दिया है। गत दो दिनों से हुई बारिश के कारण लोगों के समक्ष आवाजाही की संकट उत्पन्न हो गई है। हालांकि, रविवार को कुछ लोग जान पर खेलकर बाईक को इस किनारे से उस किनारे करते दिखे। कुछ ही देर में करीब तीन बाईक सवार फिसल कर गिर गए। जिसे स्थानीय मजदूरों ने उठा कर सहायता की। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क के बीच ढ़ाई करोड़ की लागत लगभग 43 मीटर की दूरी में पुल निर्माण कराया जा रहा है। विभाग द्वारा रक्सौल के रोहन कंस्ट्रक्शन को निर्माण का जिम्मा सौपा गया है। मगर हैरत की बात तो यह है इस महत्वपूर्ण सड़क में डायबर्सन निर्माण कराए बगैर सड़क को तोड़ यातायात परिचालन पूर्णतः ठप कर दिया । शिवनगर से फुलवरिया, बररी, माधोपुर, रजघट्टा, धनूषी और रजबा सहित कई गांवों को जोड़ने का यही एक महत्वपूर्ण सड़क है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी कोई गांव में आपात स्थिति हो जायें, तो गांव से बाहर ले जाना संभव नहीं है। ग्रामीणों की माने तो सड़क को काटने से पूर्व डायबर्सन की मुकम्मल व्यवस्था होना चाहिए। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी ने बताया कि डायबर्सन का निर्माण कराया गया था, पर एक व्यक्ति के द्वारा निजी जमीन पर डायबर्सन बनाने देने से इंकार कर दिया। जिसके कारण समस्या अभी तक बरकरार है। हालांकि, मुंसी ने बताया कि कंपनी के अधिकारी आ रहे है, समस्या को समाधान होते ही डायबर्सन का निर्माण करा लिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post