बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बनकट्टा पंचायत दामोदरपुर गांव में सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में जनवितरण विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं के बीच मई माह के खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। साथ साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त चावल और दाल भी मुहैया कराया जा रहा है। वितरण के दौरान विक्रेता सोशल डिस्टेंस का ध्यान रख रहे है। बनकट्टा पंचायत के दामोदरपुर गांव में विक्रेता भावना झा के दुकान पर उपभोक्ताओं को मई माह के खाद्यान्न के साथ प्रति यूनिट पांच किलो अनाज और एक कार्ड पर एक किलो दाल मुफ्त दिया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण की निगरानी पदाधिकारी कर रहे है। उपभोक्ताओं ने बताया कि मासिक खाद्यान्न के अलावे प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त चावल और एक कार्ड पर एक किलो दाल मिलने से लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न स्थिति से निजात मिलेगा। पीडीएस विक्रेता ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में खाद्यान वितरण किया जा रहा है। वितरण के दौरान समाजिक दूरी का गंभीरता पूर्वक ध्यान रखा जा रहा है।