8 Jun 2019
...तटबंध है क्षतिग्रस्त, आयी बाढ़ मचेगी भारी तबाही
बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के तटबंध की स्थिति इतनी बद्तर है कि अगर बाढ़ आयी तो भारी तबाही मचेगी। करीब चालीस किमी में फैला जमींदारी बांध, सात किमी में फैला रिंग बांध व छब्बीस किमी में फैला वाटरवेज बांध बाढ़ के तेज बहाव को झेलने में सक्षम नहीं होगी। सभी तटबंध को कागज पर ही विभाग के द्वारा मजबूत कर दिये जाने का दावा किया जा रहा है। जिसका खामियाजा की आशंका ग्रामीणों को हो रही है। मानसून के संभावना को देख बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग एहतियातन अभी से ही घरेलू व्यवस्था के साथ घर के छप्पर को मजबूत करने में जुट गए है। तटबंध के स्थिति को गत दस दिन पूर्व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, झंझारपुर के जेई सुरेश प्रसाद ने सीओ के साथ क्षेत्र भ्रमण कर देख लिया, बावजूद अब तक बांध के मजबूती के लिए विभागीय पहल सामने नहीं आ रही है। जबकि, विभाग को बाढ़ पूर्व बांध के सुरक्षा के लिए तमाम प्रयास किये जाने है। जानकारी के अनुसार विभाग को सभी बांध की स्थिति की रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारी से कर बांध के मरम्मत के लिए कार्य शुरु करना देना है, लेकिन, कही भी बांध के मरम्मत के कार्य शुरु नहीं हुए है। जबकि, पाली के मंझिला टोल, नजरा, रानीपुर, अग्रोपट्टी, बगवासा, विशे-लरुगामा, हथियरवा गांव के सुरक्षा के लिए बांध की मरम्मत होना अतिआवश्यक है। इन गांव के बांधो की मरम्मत करीब नौ वर्षो से नहीं हुई है। वहीं रिंग बांध पर गत बीस वर्ष से एक टोकरी भी मिट्टी नहीं दी गयी है। जिससे बांध की स्थिति का अंदाजा लगाना सहज है। दरअसल, इन वर्षो में बांध से वाहन की आवाजाही, अवैध टै्रक्टर का परिचालन, रेनकट व चूंहो के बिल के कारण बांध अंदर से कमजोर हो चुका है। चूंहे के बिल बना देने के कारण ही गत बाढ़ में बसैठ हाईस्कूल के सामने रिंग बांध ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद करीब पंद्रह हजार लोग बाढ़ से सीधे तौर पर प्रभावित हो गए थे। मेघवन के नजरा गांव के समीप बिजली का तार बांध के सामने झूके होने के कारण विभाग के द्वारा सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए बांध को अधूरा छोड़ दिया। जिसकी वर्तमान में मरम्मत नहीं कराई गयी तो फिर बाढ़ का पानी सीधे मेघवन व नजरा को तबाह करते हुए सीधे बसैठ का नुकसान पहुंचाएगा।
Tags
# क्षेत्रीय समाचार
About Kanhaiya Mishra
क्षेत्रीय समाचार
लेबल:
क्षेत्रीय समाचार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
About Author
हमारा प्रयास... बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र के शहर से लेकर सुदूर-देहात गांवों के उन सभी घटनाओं, समस्याओं और समसामयिक गतिविधियों को खबर के रूप में आप तक पंहुचायें, जिनसे आपका सरोकार है... जिसे आप पढ़ना चाहते हैं.
No comments:
Post a Comment