बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड के टीपीसी भवन के सभागार में एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सात निश्चय योजना के तहत स्वच्छता अभियान व मुख्य रुप से जल-नल योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में एसडीएम ने बीडीओ को हर हाल में आगामी पंद्रह जून तक सभी पंचायत के वार्डो में जल-नल योजना की शुरुआत कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि कई जगहों पर संबेदक की मनमानी की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच करें, योजना सही ढंग से नहीं हुई तो कार्रवाई की रिपोर्ट करें। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसडीएम ने पंचायत में सात निश्चय योजना की राशि रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए पैसा वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाता में ट्रांसफर कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने जेई को सभी योजनाओं की सतत जांच किए जाने का विशेष रुप से निर्देश दिया। बैठक के दौरान पूर्ण हो चुके योजनाओं को जल्द उद्घाटन कराने की बात कही गयी। इस दौरान एसडीएम ने बीडीओ को शौचालय निर्माण के बाद भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ वैभव कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।