बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर-बासुकी पथ पर अज्ञात वाहन के ठोकर से सीतामढी के युवक की मौत हो गयी है। मृत युवक की पहचान सीतामढ़ी के बथनाहा गांव के शत्रोहन साह के रुप में की गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक सीमावर्ती थाना क्षेत्र में बर्फ बिक्री कर आजीविका चला रहा था। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास दुर्घटना हुई है। उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मधवापुर के एसएचओ अनिल कुमार मौका पर पहुंच कर शव को शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। संभावना है कि मृतक बासुकी के बाबा पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर के सामने सड़क पार कर रहा था। अचानक तेजी से आ रही अज्ञात वाहन के जद में आ गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के नाक से रक्त बहने का निशान था, वहीं अन्य जगह पर चोट अथवा जख्म के निशान नहीं थे। मधवापुर एसएचओ ने बताया कि परिजनों के द्वारा लिखित दिए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।