बेनीपट्टी (मधुबनी)। विद्युत विभाग की लापरवाही से बेनीपट्टी के उपभोक्ता इन दिनों लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। शाम होते ही बेनीपट्टी मुख्यालय के उपभोक्ता लो-वोल्टेज की समस्या से रु-ब-रु होना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के कारण शाम होते ही अधिकांश घरों के बिजली बल्ब बंद हो जाते है। वहीं इस दरम्यान बिजली की अधिक खपत लेने वाली इलेक्ट्रानिक अथवा इलेक्ट्रीक सामान शोभा की बस्तु बनकर रह जाती है। फ्रीज को वोल्टेज नहीं मिलने के कारण लोगों की परेशानी दोगुनी हो रही है। दोपहर होने के बाद सभी ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से पंखा झूलने लगता है। उपभोक्ताओं की माने तो मुख्यालय में इन दिनों अवैध रुप से बिजली का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। लो वोल्टेज की स्थिति इतनी बद्तर रहती है कि इनवर्टर भी काम करना बंद कर देता है। जिसके कारण न तो बैट्री से विद्युत की आपूर्ति हो पाती है न ही विद्युत उपलब्ध होने के बाद भी घर में उजाला हो पाता है। उपभोक्ताओं की माने तो स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि बेनीपट्टी डिविजन की स्थिति राजस्व वसूली में हमेशा संतोषप्रद रहती है, लेकिन, बिजली आपूर्ति फिसड्डी से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई ने बताया कि स्थिति में सुधार कर लिया जाएगा। अवैध रुप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। ऐसे लोग बच नहीं पाएंगे।