बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार को रविवार की देर शाम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विदाई दी। विदाई समारोह की अध्यक्षता अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने की। एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि सरकारी कर्मियों का तबादला व पदस्थापना नौकरी का महत्वपूर्ण अंग है। अधिकारियों में इससे कार्य करने के जज्बा में निखार आता है। निवर्तमान बीडीओ की चर्चा करते हुए एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय के बीडीओ पर वैसे भी अधिक कार्य भार होता है। जबकि बेनीपट्टी में पंचायतों की संख्या भी अधिक है। इसी बीच बाढ़ आयी, जिसमें बीडीओ के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। एसडीएम ने निवर्तमान बीडीओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि निवर्तमान बीडीओ के सादगीपूर्ण व्यवहार व कार्यकुशलता के कारण उन्हें भी काम करने में आसानी हुई। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने बीडीओ के कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए बताया कि बीडीओ ने हर समय अपने बेहतर कार्यशैली से सराहनीय कार्य किया। निवर्तमान बीडीओ डा. अभय कुमार ने कहा कि मैं इस भगवती उच्चैठवासिनी की धरती पर तीन साल के कार्यकाल को पूर्ण कर संतुष्ठ हूं, यहां काम करने में काफी मजा आया। यहां के लोग काफी सहयोग करते है। डा. कुमार ने कहा कि बेनीपट्टी ऐसा जगह है, जहां बार-बार आने को मन करेगा। उन्होंने कहा कि ये ऐसा धरती है, जहां भगवान भी चाकरी किए है। इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारियों ने बीडीओ को मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, गंगूली के पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय, लोजपा के बचनू मंडल, कांग्रेस के मिहिर झा, मुखिया अशोक रंजन, अब्दुल मालिक, लाल नारायण सिंह, अमरेन्द्र मिश्र, राजद नेता राजेश यादव, विश्वनाथ सहनी, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अंचल मंत्री सुधीर सहनी, अरेड़ एसएचओ गया सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विदाई समारोह में अपने उद्गार व्यक्त किए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post