भारतीय जनता पार्टी के बेनीपट्टी नगर मंडल इकाई के कोर कमिटी व कार्यकारी समिति की सूची रविवार को मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार ने जारी कर दी है. जिसमें बेनीपट्टी नगर के बेहटा गांव निवासी शुभम कुमार को महामंत्री की की जिम्मेदारी मिली है. इस बाबत ख़ुशी प्रकट करते हुए शुभम कुमार ने बताया कि वह छात्र जीवन से ही भाजपा के विचारधारा से प्रभावित रहे हैं. राजनीति में दिलचस्पी के कारण वह राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की भी पढ़ाई कर रहे हैं. आगे शुभम ने बताया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक विनोद नारायण झा के मंत्री कार्यकाल के समय उनके निकट आकर वर्ष 2019 से पार्टी की गतिविधियों में शामिल होते रहे. उसी वर्ष हमनें भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 2020 के विधानसभा चुनाव के क्रम में सक्रीय तौर पर पार्टी के आदेश पर काम किये, जिसका परिणाम भी मिला व वर्ष 2021 से अब तक मैं मंडल मंत्री के पद पर रहा, वहीं अब हालिया गठित बेनीपट्टी नगर कमिटी में मुझे महामंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है जो कि मेरे लिए अहम है.
इधर शुभम कुमार के बेनीपट्टी नगर मंडल कमिटी में महामंत्री पद पर नियुक्ति पर पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा, जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, मंडल अध्यक्ष सुनील कर्ण, चंदन ठाकुर, जय सुंदर मिश्रा, शालिग्राम झा सहित पार्टी के नेता, पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है.
Follow @BjBikash