बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विधान परिषद के पूर्व एमएलसी सह प्रख्यात शिक्षाविद डॉ नीलाम्बर चौधरी के 91वें जयंती समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है। डॉ एनसी कॉलेज में अतिथियों और दर्शकों के लिए पंडाल लगाया जा रहा है। वहीं, पूरे कॉलेज की साफ-सफाई और दीवारों की रंगाई पुताई की जा रही है।
1
शनिवार की शाम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप कुमार चौधरी बेनीपट्टी पहुँचे। जहां वे कॉलेज परिसर में बन रहे पंडाल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मंच की विशेष साफ सफाई और रंग रोगन करने के निर्देश दिए है।
2
बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी डॉ नीलाम्बर चौधरी के 91वें जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो. राम बच्चन राय करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मदन सहनी रहेंगे। जबकि, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डॉ अशोक कुमार यादव करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर जिले के कई विधायक और विधान पार्षद को आमंत्रित किया गया है। बता दे कि आगामी 03 जनवरी को डॉ एनसी चौधरी की जयंती हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दौरान प्रो. ब्रह्मकुमार झा, प्रो. महानंद झा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी आदि थे।
Follow @BjBikash