बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बनकट्टा चौक के निकट संचालित मेडोना इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी मेला का शुभारंभ एसडीएम मनीषा और निदेशक अखिल कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शुभारंभ के बाद एसडीएम व अन्य शिक्षकों ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
1
कार्यक्रम का शुभारंभ कर एसडीएम मनीषा ने छात्र व छात्राओं के बनाये प्रोजेक्ट को देखकर छात्रों से जानकारी ली।
बच्चों के बनाये प्रोजेक्ट को देखकर एसडीएम काफी गदगद नजर आयी और छात्रों के प्रयासों की जमकर सराहना की। एसडीएम ने कहा कि, छात्रों में शुरू से ही विज्ञान के प्रति जागरूक होना बेहतर है। इससे बच्चों में बेहतर करते रहने की प्रतिस्पर्धा होगी।
2
इस दौरान एसडीएम ने चयनित छात्र व छात्राओं के साथ विज्ञान शिक्षक आशुतोष कुमार ठाकुर को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रा मोनिका और सृजा ने स्वागत गान गाकर मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों का स्वागत किया।
Follow @BjBikash