भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर गुरुवार को विशेषकर बेनीपट्टी क्षेत्र के विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में मध्य विद्यालय बनकट्टा में बाल मेला का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया।
1
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रामकृपाल यादव, शिक्षक श्री माहताब आलम, मनीष कुमार झा, संजीव साहू, सरस्वती झा, गीतू कुमारी, पूजा कुमारी, पुनम कुमारी, रीता कुमारी, सालेहा खातून, रुमाना जवी के साथ छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का शिक्षकों ने अवलोकन किया और विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा, इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे काफी प्रसन्न दिखे।
2
वहीं इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए आज बाल दिवस पर इस प्रकार का आयोजन किया गया है, इससे बच्चों में व्यापार की समझ के साथ ही सामाजिक सहयोग की भावना का भी विकास होता है।