बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा में दर्जनों शिक्षकों ने बाजी मारी है। जिसमें बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के कई शिक्षकों को सफलता हासिल हुई है। जानकारी के लिये बता दें कि 29 जून को पूरे बिहार में प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी ने परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परिणाम हाल में ही जारी की गई है।
1
उक्त परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों में बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के UMS अतरौली से अभिमन्यु कुमार झा और गिरिजा नंद कुमार, राजू कुमार राय, PS चानपुरपट्टी से सआदत हुसैन, बेसिक स्कूल अरेर से धनंजय कुमार ठाकुर, NPS परकौली मुसहरी से मदन कुमार चौपाल, PS पाली से अहमद फौजान, PS नवटोली गंगुली से आशुतोष कुमार, MS शिव नगर से पूजा कुमारी, कुमारी रजनी और किरण कुमारी, NPS बेतौना मुसहरी से अर्चना कुमारी, प्राथमिक मकतब मकिया से मो जावेद इकबाल, PS आहपुर से मो असगर अली, NPS नगवास से संजीत पासवान, PS मुरैठ से मो लाल, UMS करही से चांदनी कुमारी और कौशिक चक्रवर्ती, UMS चहुटा से स्वतंत्र कुमार, MS चतरा से विपिन कुमार, संतोष कुमार, अरविंद कुमार और मनोज प्रधान, MS सोहरौल से तनवीर आलम सहित काफी संख्या में शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफ़लता हासिल की है। TSUNSS TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष गिरिजा नंद कुमार ने इस अवसर पर सभी सफल शिक्षकों को शुभकामनाएं बधाई दी है।