बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक पद की परीक्षा में दर्जनों शिक्षकों ने बाजी मारी है। जिसमें बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के कई शिक्षकों को सफलता हासिल हुई है। इस परीक्षा परिणाम में कई शिक्षकों की सफलता प्रेरणादायक भी है।
1
मधवापुर प्रखंड के बुनियादी विद्यालय सलेमपुर की शिक्षिका अदिती झा का हेड टीचर में चयन हुआ है। बेहटा गांव के कुमकुम झा व इंद्र मोहन झा की पुत्रवधू अदिति महज 19 वर्ष की आयु में शिक्षिका बन गई थी। 2014 में उनका चयन हुआ था, वहीं अब 10 साल बाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा में उन्हें सफलता हासिल हुई है। अदिति अपनी हालिया सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों को दिया है। अदिति के माता-पिता उषा झा व गोविंद झा सहित परिजनों ने अदिति की सफलता पर ख़ुशी व्यक्त की है।
2
जानकारी के लिये बता दें कि 29 जून को पूरे बिहार में प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी ने परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परिणाम हाल में ही जारी की गई है।
Follow @BjBikash