मधुबनी जिला के देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा सिमराढी गांव के समीप एनएच 227 पर मगंलवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट की मकसद से आयुर्वेद चिकित्सक पर गोली चला दी। घटना में गंभीर रूप से घायल चिकित्सक की पहचान रामभजन पासवान उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।
1
गोली चलने की आवाज सुनते ही आस पास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देवधा थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची जहां पुलिस की दबिश से एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा।
2
इधर आनन-फानन में पुलिसबलों व स्थानीय लोगों की मदद से घायल चिकित्सक रामभजन पासवान को उठाकर इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर मामले की जाँच में जुटी हुई है। Follow @BjBikash