हाल में ही इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के जारी परिणाम में सफलता हासिल करने वाले बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर गांव के भैरव झा के पुत्र नितेश झा को बधाई देने बिहार भाजपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर पहुंचे। दामोदरपुर स्थित नितेश के घर पहुंचे विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने नितेश झा को पाग व डोपटा से सम्मानित कर उन्हें बधाई दी।
इस दौरान एमएलसी ने कहा कि गुदड़ी के लाल नितेश ने जिस तरह से गरीबी के साये में संघर्ष करके यह सफलता हासिल की है वह काबिलेतारीफ है। नितेश की सफलता से ना सिर्फ गांव समाज का नाम रौशन हुआ है बल्कि अर्थ विहीन युवा. जिनमें देश की सेवा के प्रति ललक है। जिनमें अपने परिवार की स्थिति को देखते हुए कुछ कर गुजरने की लालसा है, उन सभी को एक प्रेरणा मिलेगी।
2
इस दौरान एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने नितेश झा के पिता भैरव झा व उनके परिवार के भी संघर्षों की सराहना की। इस मौके पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा परिणाम में सफल नितेश झा ने अत्यंत गरीबी से निकलकर सफलता हासिल की है। जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
Follow @BjBikash