भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें बेनीपट्टी क्षेत्र के कई युवाओं ने इस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसमें बेनीपट्टी मुख्यालय में संचालित कमल युवा फाउंडेशन से प्रशिक्षित बच्चों का भी चयन हुआ है.
1
पंकज झा द्वारा बेनीपट्टी में संचालित कमल युवा फाउंडेशन के तीन छात्र लदौत गांव के अरुण कुमार राय के पुत्र माधव कुमार राय, गम्हरिया गांव के मोहम्मद बिल्टू के पुत्र मोहम्मद जसीम, दामोदरपुर गाँव के भैरव झा के पुत्र नितेश कुमार को कल रविवार को कमल युवा फाउंडेशन के तरफ से सम्मानित किया जायेगा.
2
यह सम्मान कार्यक्रम बेनीपट्टी के सिद्धपीठ भगवती स्थान उच्चैठ मंदिर के प्रांगण में सुबह 6:30 बजे होगा. इस बाबत जानकारी देते हुए कमल युवा फाउंडेशन के संचालक पंकज झा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा के सभी सफल छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024 पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मिनाक्षी के हाथों सम्मानित किया जाएगा.