बेनीपट्टी(मधुबनी)। आपराधिक घटनाओं को गंभीरतापूर्वक अनुसंधान कर इसका उद्भेदन करे और घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। इससे असामाजिक तत्वों में भय होगा। ये बातें गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा।
1
डीएसपी ने कहा कि, अब सावन का महीना आएगा। जहां जलापर्ण और पूजा पाठ होती है। सावन को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें और कार्रवाई करे। डीएसपी ने कहा कि, आगामी हर पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में कराये। इसके लिए क्षेत्र में पैनी नजर रखे। रोजाना वाहन जांच अभियान चलाए और कांड के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे।
2
इससे पूर्व प्रभारी डीएसपी ने अनुमंडल के सभी एसएचओ के साथ गत माह में प्रतिवेदित एसआर कांड की समीक्षा की और अनुसंधान के दृष्टिकोण से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान लंबित कांड के निष्पादन, कुर्की जब्ती व वारंट का तामिला, सघन वाहन जांच, विधि व्यवस्था संधारण रखने सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में अरेर एसएचओ नेहा निधि, हरलाखी एसएचओ जितेंद्र सहनी, मधवापुर एसएचओ पंकज चौधरी, खिरहर, औंसी, बिस्फी सहित अन्य थाना के एसएचओ थे।
Follow @BjBikash