बेनीपट्टी(मधुबनी)। कहा जाता है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए हुए आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन और अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने से अपराधियों में कानून का भय बना रहता है और अपराध का ग्राफ नीचे जाता है। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल में पिछले एक साल में हुई हत्याकांड में अधिकांश हत्याकांड आज भी रहस्यमय ही बना हुआ है। कुछ कांड में नामजद एफआईआर किया गया, जहां गिरफ्तारी नहीं हुई। कई हत्याकांड पर तो अभी भी रहस्य की धूल जमी हुई है। 

1

गौरतलब है कि गत 08 मई 2023 को बेनीपट्टी के शिवनगर माधोपुर सड़क किनारे बाबा कुट्टी गाछी के समीप साहरघाट के केरवा गांव के युवक प्रदीप कुमार यादव की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। उस शव के बरामदगी के एक साल बाद भी अबतक पुलिस मामले में संलिप्त एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जबकि, परिजन लगातार हत्या का आरोप इलाके के शराब तस्करों पर लगाया था। 

2

अरेर थाना के कपसिया मुख्य सड़क पर ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे निजी स्कूल के शिक्षक बासोपट्टी के सरोज ठाकुर की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर गत वर्ष-30 मार्च को कर दिया था। उक्त मामले का भी आजतक पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई।

वहीं, सात माह पूर्व धनतेरस के शाम घर से निकले बेनीपट्टी के पाली गांव के फेकन सहनी के पुत्र सोनू सहनी का शव अरेर थाना के डुमरा गांव के बघार में मिला था। अपराधियों ने सोनू की हत्या गला रेतकर कर दी थी। उक्त घटना पर नेताओं ने जल्द उद्भेदन के लिए प्रयास भी किया, लेकिन, पुलिस के सुस्ती के आगे सारा प्रयास नाकाम हो गया। सात माह गुजर जाने के बाद भी आजतक उक्त घटना रहस्य ही बना हुआ है। 

गत 30 अक्टूबर को इसी तरह का एक हत्या बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में भी हुआ था। जहां अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर शव को महमदपुर पुल के निकट फेंक दिया था। उक्त मामले में टेक्निकल सेल आए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, लेकिन, पुलिस अबतक ये भी पता नहीं कर पाई की, उक्त शव किस युवक का है और कहां का है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हत्या मामलों में पुलिस का अनुसंधान और कार्रवाई में कितना सुस्त है। 

उधर, पिछले महीने बेनीपट्टी थाना के दामोदरपुर गांव के ऑटो चालक मुन्ना झा की हत्या हुई थी। उसके पिता हर्ष नारायण झा ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की, लेकिन, कांड के एक भी आरोपी की गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई है। उक्त घटना के बाद पिछले ही महीने बेनीपट्टी थाना के त्योंथ में हरिओम झा पर हुई फायरिंग मामले में भी पुलिस की सुस्ती दिखाई दे रही है। उक्त मामले में अबतक एक ही आरोपी गिरफ्तार हुआ है। अब फिलहाल, बेनीपट्टी थाना के बेहटा गांव के कंपाउंडर सुनील झा की हत्या गोली मारकर की गई है, घटना के कई घंटों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अब देखना होगा की, पुलिस सुनील झा के हत्यारों तक पहुँच पाती है या फिर, अन्य मामलों की तरह, इस हत्याकांड पर भी रहस्य बना रहेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post