बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बेहटा पछीवारी टोल के सुनील झा हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस को अबतक कोई सफलता नही मिली है। पुलिस अभी भी अंधेरे में हाथ पैर मार रही है। घटना स्थल से मिले अपाचे बाइक जब्त होने के बाद पुलिस मान रही थी, की, बाइक के सहारे अपराधियों तक पहुँच जाएगी, लेकिन, उक्त बाइक मृतक के द्वारा ही एक दोस्त से लिया था। सुनील का बाइक खराब हो गया था। जिसके बाद सुनील खुद उस व्यक्ति के दलान पर अपनी बाइक लगाकर उसका अपाचे लेकर निकला था।
1
जिसके बाद देर शाम उसे मल्हामोर से जगत जाने वाली सड़क पर अपराधियों ने सुनील झा को सिर में गोली मार दी। सुनील झा की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हो गयी। उधर, घटनास्थल पर गिरे अपाचे बाइक और सुनील के सिर में गोली मारने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, मृतक उसी रास्ते से घर लौट रहा था। जहां उसके किसी पहचान के अपराधियों के द्वारा बाइक रोककर नजदीक से सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसके सिर को गमछा से ढंक दिया।
2
उधर, सुनील हत्याकांड के करीब 40 घंटो के बाद भी पुलिस अबतक घटना का उद्भेदन करने में नाकाम दिखाई दे रही है। उधर, मृतक के घर अभी भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की मां की स्थिति काफी खराब हैं। आपको बता दे कि मृतक के पिता स्व.लाल झा का निधन पांच वर्ष हुआ था।
इस संबंच मे एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि, पुलिस हर पहलुओं पर काम कर रही है। एफएसएल की टीम भी आई थी और टेक्निकल टीम के साथ पुलिस काम कर रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash