बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पचास बोतल शराब के साथ छह कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। न्यायिक हिरासत में भेजे गए कारोबारी में एक महिला भी गिरफ्तार हुई है।
1
बेनीपट्टी के एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक कंदन बास्की के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जहां बेनीपट्टी के लोहिया चौक के निकट से दस बोतल के साथ सूरज मुखिया, दस बोतल शराब के साथ दिलीप मुखिया और सुनीता देवी को दस बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया।
2
वही, थाना क्षेत्र के उच्चैठ गांव के राजकुमार मुखिया को दस बोतल, उमेश मुखिया को आठ बोतल और उच्चैठ कॉलेज गेट के समीप से दो बोतल के साथ समदा गांव के अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसएचओ ने बताया कि, गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash