बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर स्थित श्री सच्चा आनंद आश्रम परिसर में आगामी 09 अप्रैल से नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। धार्मिक कार्यक्रम में दूसरे इलाकों से पधारने वाले साधु-संतो के ठहरने के लिए जगह की व्यवस्था की जा रही है।
1
रामनवमी महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आध्यात्मिक माहौल बन रहा है। शाहपुर के श्री सच्चा आनंद आश्रम के व्यवस्थापक दयानंद ने बताया कि, इस वर्ष रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। नौ दिवसीय कार्यक्रम होगा। सभी कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु और साधु-संत मौजूद रहेंगे।
2
बताया कि, आगामी 09 से 17 अप्रैल तक सहस्त्रचंडी महायज्ञ, श्री दुर्गासप्तशती, 11 से 15 अप्रैल तक आदिशक्ति देवी दुर्गा के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, 09 से 15 अप्रैल तक रासलीला, 09 से 16 अप्रैल तक श्रीराम कथा, 09 से 17 अप्रैल तक श्रीरामचरितमानस पारायण, 16 से 17 अप्रैल तक अखण्ड पुकार, 17 अप्रैल को रामनवमी ध्वज परिवर्तन समारोह सहित लगातार इनदिनों में धार्मिक कार्यक्रम होगा। 17 अप्रैल को ही महाप्रसाद का विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि श्री सच्चा बाबा शाहपुर के ही रहने वाले थे। जो महान तपस्वी थे। उन्होंने विश्व के कल्याण के लिए 1958 में पहली बार रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया था। तब से शाहपुर के सच्चा बाबा आश्रम में हर वर्ष रामनवमी का आयोजन होता आ रहा है।
Follow @BjBikash