मधुबनी। मधुबनी जिला के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया कट के समीप एनएच 27 पर मंगलवार की शाम को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं, बाइक चला रहे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया
1
सड़क दुर्घटना में मृतक युवक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के निवासी संजीव ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर नानी के यहां से अपने घर की ओर आ रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक पर सवार दोनो बाइक से नीचे जमीन पर गिर पड़ा। वही मौके पर आस पास के लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो बाइक सवार घायल को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
2
वही स्थानीय लोगो के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना भैरवस्थान थाना पुलिस को दिया, सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और अस्पताल पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया कागज़ी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
Follow @BjBikash