बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के संसारी पोखरा के निकट से एक स्कोर्पियो की चोरी हो गयी है। चोरी बीती रात हुई है। इस संबंध में गाड़ी चालक अमरेश झा ने बेनीपट्टी थाना को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
1
बताया जा रहा है कि बीती रात गाड़ी को संसारी पोखरा के निकट रामानंद झा उर्फ मदन झा के सामने लगा कर अमरेश झा घर सोने के लिए चले गए। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे पहुँचे तो उक्त स्थान से स्कोर्पियो गायब थी।
2
उधर, बताया जा रहा है कि वाहन में जीपीएस लगा हुआ था। जो रात्रि करीब दो-ढाई बजे गाड़ी चालू होने और बनकट्टा के समीप तक जीपीएस अपना लोकेशन बताता नजर आ रहा है। जिसके बाद जीपीएस काम करना बंद हो गया। जिससे संभावना है कि चोरों को जीपीएस के बारे में पता चल गया, जिसे उक्त चौक के पास से काट दिया गया।
अमरेश झा ने बताया कि उक्त स्कोर्पियो बिस्फी थाना के अजनौली इटहर के विश्वम्भर मंड़ल का था। जिसकी चोरी कर ली गयी।
Follow @BjBikash