बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत के वार्ड नं-04 में जिप योजनाओं में अनियमितता पर क्षेत्र संख्या-09 के जिला पार्षद अलका झा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्रीमती झा ने कहा कि, पाली में अनियमितता की खबरे सामने आई है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की समस्याओं के लिए जेई रविशंकर की लापरवाही है।
1
जो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वे अपने कार्यो के प्रति बिल्कुल सजग नहीं है। जिसका खामियाजा जिप सदस्यों को भुगतना पड़ता है। क्योंकि, जेई योजना स्थल पर समय बिल्कुल नहीं देते है, उनसे कुछ कहिए तो वे साफ कह देते है कि वे पहले जल संसाधन विभाग के है, इस विभाग से समय मिलेगा, तब ही जिला पार्षद के कार्यो को देखेंगे।
2
जिप सदस्य ने कहा कि, जेई के इस व्यवहार की मौखिक शिकायत कई बार वे पूर्व के डीडीसी सह कार्यपालक पदाधिकारी को कर चुके है, बावजूद, जेई के क्रियाकलाप में कोई बदलाव नहीं है। जेई न सिर्फ कार्यो के प्रति लापरवाह है, बल्कि, समय पर स्टीमेट, न एमपी बुक करते है, न ही समय पर जियो टैग। जिसके कारण योजनाओं के गुणवत्ता और लेटलतीफी होती है। वेंडरों को समय पर भुगतान नहीं हो पाता है। श्रीमती झा ने कहा कि, वे जल्द ही जेई की शिकायत लिखित रूप से करेंगे।
Follow @BjBikash