बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के विशनपुर पंचायत के लडुगामा के अरुण कुमार साह का पुत्र ऋतिक राज ने सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा को पास कर लिया है। ऋतिक के इस सफलता पर गांव में काफी खुशी है। लोग ऋतिक के मेहनत और लगन को जमकर सराहते नजर आए।
1
ऋतिक राज ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में कुल 234 अंक हासिल कर 12312 वां रैंक हासिल किया है। ऋतिक के इस सफलता पर पिता अरुण कुमार साह व माता कुमारी रीता गुप्ता ने बधाई दी और कहा कि, ऋतिक अपने मेहनत और लगनता से ऊंचा मुकाम हासिल करेगा।
2
Follow @BjBikash