बेनीपट्टी(मधुबनी)। फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र पर सरकारी स्कूल में नौकरी कर रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज हो गयी है। निगरानी के इंस्पेक्टर सह कांड के आईओ सत्येंद्र राम ने बेनीपट्टी थाना और हरलाखी में फर्जी शिक्षक व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
1
बेनीपट्टी के प्राथमिक विद्यालय बेहटा में वर्ष-2005 में नियोजित रिंकू कुमारी और मध्य विद्यालय हुर्राही के शिक्षक जयकुमार महतो, जिसका नियोजन 2005 में किया गया था।
आपको बता दे कि उक्त जांच पटना उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका सीडब्ल्यूजेसी-15459/14 के अनुसार निगरानी जांच कर रही है। जांच के दौरान नियोजित शिक्षकों के फोल्डर के जांच के क्रम में दोनों शिक्षकों का अंक पत्र/प्रमाणपत्र संबंधित बोर्ड/ विवि/संस्थान के सत्यापन के उपरांत फर्जी पाए गए है।
2
उधर, निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक सह कांड के आईओ सत्येंद्र राम ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर शिक्षा विभाग मधुबनी को पत्राचार कर इसकी विधिवत जानकारी दे दी है। वहीं, संबंधित थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Follow @BjBikash