बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र के सरिसब गांव में आज श्री राधा कृष्ण मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का अयोजन होने जा रहा है।
इस बाबत जानकारी देते है संस्थान के कोषाध्यक्ष भाग्य नारायण मिश्र ने बताया कि आज सुबह 10 बजे यह कैम्प शुरू हो जाएगी। जहां नजे सिर्फ सरिसब के सभी वार्डों के जरूरतमंदों का बल्कि आस पास के सभी गांवों के जरूरतमंद लोगों का नेत्र जांच शिविर में उनके मर्ज का इलाज होगा। इस दौरान जिन किसी मरीज को मोतियाबिंद की शिकायत हो तो उनका ऑपेरशन की भी सुविधा रहेगी।
1
वहीं शिविर आयोजन स्थान को लेकर उन्होनें बताया कि सरिसब गांव के सुशील यादव जी के दरवाजे पर यह कैम्प लगेगा। जहां 10 बजे के बाद जरुरत मंद लोग आ कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं, कैम्प में आने वाले लोग ध्यान रखें कि साथ में आधार कार्ड रख लें, साथ ही आयुष्मान कार्ड भी हो तो साथ लेकर कैम्प में आएंगे।
2
वहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री राधा कृष्ण मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री कपलेश्वर झा, सचिव पूर्व DEO श्री वशिष्ठ नारायण झा, कोषाध्यक्ष भाग्य नारायण मिश्र, उपाध्यक्ष श्री महानंद झा, हरेराम झा, नारायण मिश्र, प्रो. महानंद झा, देवेन्द झा, पंडित जी, हेमंत झा, ननटून जी जी सहित सभी लोग जोर शोर से लगे हुए हैं।
Follow @BjBikash