बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गंगुली वार्ड नं-11 के राम बहादुर राय के घर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पीड़ित गंगुली पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच मुन्नी देवी के ससुर है। जिससे समझा जा सकता है कि असामाजिक तत्वों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है।
1
इधर, पीड़ित राम बहादुर राय ने बताया कि, गत 11 माह पूर्व भी असामाजिक तत्वों ने झंझट किया था, तब पंचायती की बात कही तो असामाजिक तत्वों ने पंचायती नहीं मानने और इसका बदला लेने की बात कही थी। पीड़ित ने बताया है कि बीती रात जब वो लोग भोजन कर सोने गए तो रात करीब एक बजे असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जब बाहर आये तो सभी फरार हो गए।
2
पीड़ित ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए बेनीपट्टी थाना सहित एसडीओ, डीएसपी समेत कई अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।
Follow @BjBikash