बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना क्षेत्र के लोहा चौक के समीप आम के बगीचे में युवक की हुई हत्या मामले का अबतक उद्भेदन नहीं हुआ है। जबकि, घटना का करीब 72 घंटे हो चुके है। घटना के उद्भेदन नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में एकबार फिर नाराजगी बढ़ रही है।
1
गौरतलब है कि अरेर के लोहा चौक के निकट आम के बगीचे में गत 25 जनवरी के सुबह भालचौरी बलाईन गांव के अशोक यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव को अपराधियों ने छिनतई कर उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को आम के पेड़ से लटका दिया था। इस दौरान मृतक का दोनों हाथ बंधा हुआ था।
2
युवक के पास से पुलिस ने आधारकार्ड और एमपी के सतना रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक का रेल टिकट मिला था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घटना में शामिल अपराधियो के जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। एसडीपीओ ने जल्द गिरफ्तारी किये जाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया था।
करीब तीन दिन गुजर जाने के बाद अबतक उद्भेदन नहीं होने से लोगों को आशंका बढ़ रही है कि, पुलिस अन्य हत्याकांड की तरह इस घटना का भी उद्भेदन नहीं कर सकेगी। इस संबंध में अरेर एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि हत्याकांड का जांच किया जा रहा है। जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash