बासोपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के सिरियापुर के गौसनगर में कई दिनों से बंद एक घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में गृहस्वामी अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया है कि एक ही मकान के तीन परिवार एक साथ रह रहें है।
1
काफी समय से शहर में रहकर गुजर बसर कर रहे है। जब गांव में घर पहुंचे तो घर के सभी कमरे का ताला टूटा पाया गया। घर के सभी कमरे से कीमती जेवर,कपड़ा,बर्तन सहित अन्य सामग्री की चोरी हुई। गृहस्वामी ने बताया कि करीब पांच लाख की संपति की चोरी हुई है।
2
घटना की सूचना बासोपट्टी पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना के आधार पर एसआई मधु कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना की जांच पड़ताल करने पहुंची। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow @BjBikash