मंगलवार को बेनीपट्टी के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिहर स्थान ब्रह्मपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेनीपट्टी के अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। जहां स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान गाकर अंचलाधिकारी का स्वागत किया व विद्यालय के संस्कृत शिक्षक के स्वास्ति वाचन से कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ हुई।

1

उपस्थित अभिभावकों, बच्चो एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने सरकार के तरफ से शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से संचालित कल्याणकारी योजनाएं, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना,  मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, माध्यमिक स्तर, उच्च माध्यमिक स्तर व स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न संचालित योजना, विहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन/छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, के बारे में जानकारी दी

साथ ही पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाए के साथ-साथ अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाएं यथा श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आदि योजनाओं की भी चर्चा की गई और छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित उनके अभिभावकों को सभी योजनाओं की जानकारी के साथ शिक्षा विभागों के कार्यकलापों, पठन-पाठन व्यवस्था सहित विद्यालयों के जीर्णोद्धार हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध अवगत कराया गया। साथ ही अंचलाधिकारी ने स्कूल बच्चों को स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता बताते हुए इसके फायदे भी बताये। 

2

कार्यक्रम में लेखा पाल बिपिन कुमार, मुखिया शैलेन्द्र झा, पूर्व मुखिया देवनारायण सिंह, शिक्षक अवीनाश कुमार यादव, रामनरेश सिंह, शिवजी झा, रामकुमार राय, राकेश कुमार, अभिभावक विनोद यादव, नीलम देवी, मदन राय, घुरनी देवी, धनेश्वर राम एवं छात्र छात्राओं में मानसी, सिमरन, चंदा, आनंद सहित अन्य ने अपने विचार प्रकट किए। जिसमें मंच संचालन शिक्षक मनोज कामत ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू देवी ने किया।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post