बेनीपट्टी(मधुबनी)। यूपी के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातनियों में उत्साह चरम पर है। रामभक्त टोली बनाकर विभिन्न माध्यमों से अयोध्या कूच कर रहे है।
1
इसी कड़ी में सोमवार को बेनीपट्टी के बसैठ चौक से जामुन साह के पुत्र गोविंद साह, दिलीप साह के पुत्र पंकज साह, परशुराम साह के पुत्र गणेश साह व उपेंद्र साह के पुत्र गुड्डू साह रामलला के दर्शन के लिए इस कड़ाके के ठंड में निकल पड़े है।
चारों युवा बसैठ के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर साईकिल से अयोध्या के लिए निकल गए है।
अयोध्या कूच करने से पूर्व बसैठ चौक पर स्थानीय सनातनी और जनप्रतिनिधियों ने चारों युवाओं को फूल मालाओं से सम्मानित किया। इस दौरान युवाओं को रास्ते में भोजन पानी के लिए भी राशि दी गयी।
2
युवाओं ने बताया कि अयोध्या में हर हिन्दू को जाना चाहिए। हर व्यक्ति न सही, मगर हर घर से एक न एक व्यक्ति को अवश्य जाना चाहिए। वे लोग जब दूसरे युवकों को साईकिल से अयोध्या जाने की खबर देखे तो रविवार की रात में विचार किया और सुबह में अचानक सब कुछ तैयार हो गया। युवाओं को बसैठ चौक से बेनीपट्टी सीमा तक जगह जगह लोगों ने अभिनंदन किया।
Follow @BjBikash