बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगूली के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें जिला से योजना कार्यक्रम पदाधिकारी समलेंद्र कुमार, प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग दर्शन विद्यालय प्रधानाध्यापिका शोभा देवी ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा मंच का संचालन मो. मकसूद आलम शिक्षक ने किया ।
1
तथा मंचासिन पदाधिकारियों प्रधानाध्यक ने सभी अभिभावकों, बच्चों को विद्यालय में विभिन्न सरकारी लाभ से अच्छादित सभी योजनाओं आदि के संबंध में अवगत कराया गया। वहीं, इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों की उपस्थिति कम से कम 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप करवाने का निर्देश दिया गया ।
2
वहीं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका यथा श्याम कुमार मंडल, लक्ष्मण प्रधान,संतोष सिंह,विजय चंद्र मिश्र,संजय कुमार साफी,राधा देवी कल्पना कर्ण,विभा देवी,प्रकाश झा,बैजू मंडल,अमरदीप सिंह,दिनेश चौधरी,अवधेश यादव,गुड्डू कुमार,कविता कुमारी सहित अभिभावक बिंदेश्वर पूर्वे ,कमला देवी,राजेश राउत, मो हीरा, भरत प्रधान,राम रतन राय,बिकाऊ राय,फूलो देवी,गंगिया देवी,राजकुमार राय, शत्रुधन प्रधान,अजमती खातून, आदि सैकड़ों अभिभावक सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे ।
Follow @BjBikash