बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत में सोमवार को अतिक्रमण खाली करने के कार्रवाई पर स्थानीय दुकानदारों के बाद अब राजनीतिक दल के नेताओं ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कल की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण करने का आरोप लगा कर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। श्री ठाकुर ने जिलाधिकारी से नगर पंचायत के सभी वार्डो में अतिक्रमण खाली पर जोर दिया है।
1
श्री ठाकुर ने पत्र में कहा है कि, लोक शिकायत निवारण कार्यालय से पारित आदेश का अनुपालन में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से करने का मामला प्रथम दृष्टया संज्ञान में आया।जबकि, परिवाद में पूरे नगर पंचायत में पूर्णरूप से अतिक्रमण खाली करने की मांग की गई है। बावजूद, नगर पंचायत के वार्ड नं-17, 18 एवं 21 में ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। जो उनके पक्षपातपूर्ण रवैया एवं अर्ध न्यायिक आदेश को गुमराह करने की मंशा परिलक्षित करता है। वहीं, दूसरी ओर सरकारी जमीन में निजी व्यक्ति को भवन बनाने के लिए नक्शा पारित कर पदेन दायित्वों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
2
श्री ठाकुर ने कहा है कि 29 जनवरी को हुए कार्रवाई से पूरे जनसमूह में आक्रोश है। इस स्थिति के आलोक में भविष्य में अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी को ही मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करे और सभी वार्डो में अतिक्रमण मुक्ति की कार्रवाई की जाए।
Follow @BjBikash