पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मधवापुर प्रखंड कार्यालय में नामांकन का दौर जारी रहा। जहां तरैया पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए आनंद चंद्र झा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व तरैया पंचायत के सैकड़ों लोग उनके समर्थन में पंचायत से सीधे प्रखंड कार्यालय पहुँचे।
1
समर्थन में आये लोग साहरघाट-मधवापुर पथ पर पहुँच कर नामांकन तक डटे हुए थे। दोपहर में नामांकन स्थल से निकल कर उम्मीदवार आनंद चंद्र झा सीधे समर्थकों के बीच पहुँचे। जहां समर्थकों ने बड़े गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। समर्थकों ने आनंद चंद्र झा को फूल मालाओं व अबीर लगाकर बधाई दी।
2
आनंद चंद्र झा ने बताया कि पंचायत चुनाव में उनकी भागीदारी पहले से रही है, अगर इस बार भी पंचायत की जनता आशीर्वाद देती है पंचायत के लिए विकास के रुके कामों को वह पूरा करेंगे। पंचायत समिति के अधीन आने वाले सभी सरकार की हर योजनाओं को पंचायत में धरातल पर उतारा जाएगा। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, हर व्यक्ति तक पहुँचे, इसका पूरा ध्यान दिया जाएगा। मौके पर आनंद चन्द्र झा के प्रस्तावक सुधीर झा, महेंद्र यादव, प्रकाश यादव, शिवजी सहनी, सेवक पासवान, अनिल राम, राजेश मल्लिक, फागुनी राम, भोगेंद्र ठाकुर, पवन झा, नंद मिश्र, राजू झा आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash