बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के लोहिया चौक से संसारी पोखरा तक हुई अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। बेनीपट्टी नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को स्वतः खाली करने के लिए सोमवार को ऑटो से प्रचार प्रसार शुरू कर दी है। जहां स्वतः अतिक्रमण खाली करने की अपील की जा रही है। वहीं, अतिक्रमण खाली नहीं होने की स्थिति में नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण खाली कराएगी।
1
बता दे कि विगत साल नगर पंचायत व अंचल के द्वारा लोहिया चौक तक अतिक्रमण को खाली कराया था। लोहिया चौक से संसारी पोखरा तक अतिक्रमण खाली नहीं होने पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष महथा ने एसडीओ को आवेदन देकर बाजार में लगे अतिक्रमण को पूर्णरूप से खाली कराने की मांग की थी। फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार संतोष महथा के आवेदन पर यथोचित कार्रवाई नहीं होने पर जिला लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर कर दिया है। इधर, नये साल में अतिक्रमण को लेकर नगर प्रशासन काफी गंभीर हो गयी है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 65 व्यक्तियों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया था। बावजूद, अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे की जमीन को खाली नहीं किया। ईओ ने बताया कि अब वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
2
गौरतलब है कि बेनीपट्टी बाजार में एसएच-52 सड़क किनारे अतिक्रमण की समस्या कई वर्षों से बदस्तूर लगा है। जिसके कारण सड़क पर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
Follow @BjBikash