बेनीपट्टी(मधुबनी)। आगामी 10 से 18 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली मे आयोजित होनेवाले विश्व पुस्तक मेला के क्रम मे नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपति संग युवा लेखक संवाद कार्यक्रम में देश के विभिन्न भाषाओं के कुछ चुनिंदा लेखकों मे मैथिली भाषा से युवा लेखक गुंजन श्री का चयन हुआ है। बताते चलें कि राष्ट्रपति के संग इन युवा लेखकों का संवाद कार्यक्रम 11 फरवरी को राष्ट्रपति भवन मे आयोजित किए जायेंगे।
1
गुंजन श्री मूलतः मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के रामनगर गांव के मैथिली लेखक कमल मोहन चुन्नू के पुत्र हैं और अभी मैथिली मीडिया हाउस में बतौर एक्सक्यूटिव ऑफिसर कार्यरत हैं। गुंजन मैथिली भाषा के समकालीन साहित्य मे लिख रहे युवाओं में अग्रणी पंक्ति के लेखक हैं। इनकी अब तक तीन किताबें 'प्रेमक टाइमलाइन', 'तरहत्थी पर समय' और 'भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मे मिथिलाक दलित समाजक योगदान' प्रकाशित है, तो वहीं इनकी चौथी पुस्तक 'मर्सी', जो कि यात्रा संस्मरण है, प्रकाशाधीन है। इसके अतिरिक्त गुंजन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के क्यूरेटर रह चुके हैं और ये एनुअल क्यूरेटर्स मीट में यूरोप के 14 देशों में जा कर भारत देश सहित मिथिला समाज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
2
राष्ट्रपति के संग युवा लेखकों का संवाद कार्यक्रम में गुंजन श्री के चयन होने पर मैथिली साहित्य समाज मे हर्ष व्याप्त है। इस उपलब्धि पर मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार अजित आजाद, आनंद मोहन झा, अक्षय आनन्द सन्नी, मैथिल प्रशांत, कमलेश प्रेमेंद्र आदि ने बधाई दी है।
Follow @BjBikash