बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के उच्चैठ स्थित कालिदास-विद्यापति साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आलोक कुमार पाठक एकेडमिक काउंसिल के सदस्य नामित किये गए है। कॉलेज के प्रधानाचार्य के एकेडमिक काउंसिल सदस्य नामित होने पर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए कुलपति का जमकर तारीफ की।
1
कर्मियों ने कहा कि, ये कॉलेज के लिए गर्व की बात है। जब से कॉलेज स्थापित हुआ, तब से अबतक एक भी प्रधानाचार्य को नामित नहीं किया गया था। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ राजा साहू ने कहा कि, जब से डॉ पाठक प्रधानाचार्य बने है, तब से कॉलेज में शिक्षा हो या खेलकूद, छात्रों को कोई परेशानी न हो, इस पर विशेष प्रयास करते रहे। वे वास्तव में विकास पुरुष है, जो हमेशा बच्चों के हितों के लिए काम करते आये है।
2
डॉ साहू ने कहा कि, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी बधाई के पात्र है, जो प्रधानाचार्य को एकेडमिक काउंसिल का सदस्य नामित किया।
मौके पर डॉ दीपक कुमार दास, डॉ नीलमणि झा, डॉ अवधेश कुमार नायक, डॉ ज्योतेंद्र कुमार, डॉ अंकित कुमार ठाकुर, डॉ गुड़िया कुमारी, डॉ कविता कुमारी, डॉ श्याम कुमार ठाकुर, नारायण जी झा, सत्यम झा, देवेंद्र झा, माधव झा सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
Follow @BjBikash