बेनीपट्टी मुख्यालय में Dr Lal PathLabs कल रविवार 24 दिसम्बर को फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन करने जा रहा है. जहां शुगर, हीमोग्लोबिन, कैल्सट्रॉल और कैल्शियम की निःशुल्क जांच की जाएगी. जिसके लिए मात्र 10 रुपए का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
1
मेगा हेल्थ कैंप में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे. बेनीपट्टी विद्यापति चौक के पास पुरानी सरकारी अस्पताल के पास Dr Lal PathLabs का अधिकृत जांच घर शुभम डायग्नोसिस है. जहां यह जांच कराये जा सकते हैं.
2
Dr Lal Path Labs में आयोजित होने वाले इस मेगा हेल्थ कैंप में फ्री जांच के साथ-साथ कुछ टेस्ट डिस्काउंट के साथ किए जाएंगे जहां यूरिक एसिड ₹110 की जगह ₹20 में, टीएसएच 180 की जगह ₹60 में, HbA1C 400 की जगह ₹199 में और विटामिन डी की जांच 1100 की जगह ₹699 में कराई जा सकेगी. इसके साथ ही आप हेल्थ पैकेज पर भी 20% से 30% की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
यह छूट फिलहाल कल रविवार 24 दिसम्बर के लिए है. इसके लिए आप अभी Dr Lal PathLabs का अधिकृत जांच घर शुभम डायग्नोसिस को 9572233090 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
Follow @BjBikash