बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में पिछले दो दिनों से उपद्रवियों का तांडव जारी है। गांव के विभिन्न जगहों पर रखे पुआल टाल में आग लगा दी गई, जिसमें कई हरे पेड़ भी जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सिलसिला शनिवार से ही जारी है, जो कि रविवार को भी कई जगहों पर आग लगा दी गई। जिससे किसानों पर भारी आफत आ गई है। कई किसानों के पास अब मवेशियों को खिलाने के लिए चारा का संकट आ गया है।
1
शनिवार को जहां सबसे पहले शाम में सरस्वती मंदिर के पास आग लगाई गई, वहीं आज रविवार को गांव के बधार में, गम्हरिया ब्रह्मपुरा के नहर पर, व गांव में आग लगा दी गई। जिसमें किसानों के पुआल के साथ कई पेड़ भी झुलस कर नष्ट हो गया है।
2
इधर गांव में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं। इस बाबत ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य ऋषि कुमार झा का कहना है कि यह काम नशा करने वाले युवकों का है, जो ग्रुप बनाकर नशा करने के लिए इधर उधर घूमते हैं व लोगों को क्षति पहुंचाने की नीयत से ऐसा काम कर रहे हैं।
Follow @BjBikash