बेनीपट्टी(मधुबनी)। पीएम मोदी की गारंटी रथ रविवार को बेनीपट्टी प्रखंड के हरलाखी विधानसभा के मनपौर पहुँची। जहां पंचायत भवन परिसर में मुखिया अमरेंद्र मिश्र सुगन के अध्यक्षता में संकल्पित विकसित भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल लगा हुआ था। कार्यक्रम में उपस्थित एमएलसी घनश्याम ठाकुर सहित अन्य अतिथियों को मुखिया श्री मिश्रा के द्वारा पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित महिलाओं, वृद्धजनों व युवाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम किसान निधि, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, सुरक्षा बीमा, पीएम उज्ज्वला योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी गई।
1
इस दौरान सब्सिडी पर उपलब्ध खेती किसानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग किसानों को बताया गया। बताया गया की, ड्रोन समूह के माध्यम से लेते है तो 80 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार देगी। इस ड्रोन के माध्यम से आप खेतों में सुरक्षित कीटनाशक अथवा कई अन्य खेती कार्य कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता नरेश यादव ने किया।
2
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि, केंद्र सरकार गांव के गरीब, बेरोजगार, हुनरमंद युवा, कारीगर, किसानों के लिए पिटारा खोल दिया है। किसानों को फसल की उचित मूल्य के साथ आर्थिक सबलता के लिए किसान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में दे रही है। उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना से लड़कियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग हर समुदाय का विकास कर रही है। मोदी के अगुवाई में भारत 2047 तक हर मामलों में आत्मनिर्भर बन जायेगा। इस पर केंद्र की सरकार काम कर रही है। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव प्रमोद चौधरी, मनरेगा रोजगार सेवक, आवास सहायक, बैंक कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने अपने विभाग के द्वारा पंचायत में किये गए कार्य और संभावित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
इस दौरान भाजपा नेता देवेंद्र यादव, देवचन्द्र झा उर्फ लालजी, सुजीत सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय भगत आदि थे।
Follow @BjBikash