ठंड के मौसम आते ही गांव गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट की होड़ लगी है, ऐसे में बेनीपट्टी मुख्यालय में शार्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जो कि नाईट में खेला जायेगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के कन्हैया, विकास, मोनू, राजू ने बताया कि बेनीपट्टी के इंदिरा चौक के पास युगेश्वर झा कांग्रेस कार्यालय में यह आयोजन होगा, जो कि 30 व 31 दिसम्बर की रात में होगा. जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी.

1

दुधिया रौशनी के बीच 30 तारीख को 4 लीग मैच खेला जायेगा, जिसमें आठ टीम खेलेगी. सभी लीग मैच 5-5 ओवर का होगा. वहीं फाइनल मैच 6 ओवर का होगा. लीग में जितने वाले टीमों का सेमीफाइनल व फाइनल अगले दिन 31 दिसम्बर की रात में होगा.

विजेता टीम को 8000 की राशी व ट्राफी दिया जायेगा, वहीं उप विजेता टीम को 5000 रूपये व ट्राफी दिया जायेगा. सभी मैच रात के 7 बजे शुरू हो जायेगा.

2

टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि शार्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में छक्का लगाने पर आउट माना जाता है, ऐसे में इस तरह के मैच में बड़े बड़े प्लेयर की जमकर परीक्षा होती है जो कि बेहद ही रोमांचक होता है. आयोजन की घोषणा से क्रिकेट प्रेमियों को इसका बेसब्री से इंतजार है. इस बाबत कन्हैया, विकास ने बताया कि अब तक 6 टीम इसमें अपना पंजीयन करवा चुकी है, दो टीम की जगह खाली है ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 9155022526  या 9304768815 नम्बरों पर कॉल कर सकते है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post